जसवंतनगर: ग्राम धारवार में साइकिल विवाद में प्रधान के पुत्र से हुई मारपीट, सिर पर ईंट मारकर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी
धरवार में साइकिल खड़ी करने के मामूली विवाद में ग्राम प्रधान के पुत्र प्रदीप कुमार से मारपीट हुई। हृदेश और प्रवेश ने प्रदीप के सिर पर ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष के अनुसार, प्रदीप की साइकिल गांव की एक गली में खड़ी थी, जिसे हृदेश और प्रवेश ने उठाकर फेंक दिया। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।