लक्ष्मीपुर: बंगरडीह मैदान में अमित शाह की हुंकार: जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगल राज
बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक बजे के लगभग जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंर्तगत बंगरडीह मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। साथ ही उन्होंने एनडीए प्रत्याशी जमुई विधानसभा से श्रेयसी सिंह, झाझा से दामोदर रावत और चकाई से सुमित सिंह के लिए समर्थन मांगा।