रोहट: उन्दरा में हर घर नल योजना का कार्य पिछले 8 महीनों से अधूरा, ग्रामीणों ने प्रकट किया रोष
Rohat, Pali | Oct 11, 2025 *ग्राम उन्दरा में हर घर नल योजना का कार्य पिछले 8 महीनों से अधूरा पड़ा है। विभाग ने गांव में जगह जगह गहरे गड्ढे कर दिए हैं। अब PHED विभाग के अधिकारियों कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान कई बार इस कार्य को पूरा करने को लेकर निवेदन किया लेकिन अभी तक PHED विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।