महिला जेल के पास कुलामडी रोड पर बीच सड़क खराब खड़ी बस को हटाने के आरटीओ ने दिए निर्देश
महिला जेल के पास कुलामडी रोड के सामने सड़क के बीचों बीच 3 दिनों से एक खराब बस खड़ी हुई है सोमवार को करीब रात 9 बजे तक बस को यहां से नही हटाया गया है। खराब बस के सड़क के बीचो-बीच खड़े होने से यहां गुजरने वाले दूसरे वाहनो को आवाजाही मे परेशानी हो रही है। लोगो की परेशानी को देखते हुए आरटीओ ने सड़क के बीचो-बीच खराब कड़ी बस को जल हटाने के निर्देश बस मालिक को दिए।