भांडेर: अकबरपुर मोहल्ले में जुएं के विवाद में 2 लोगों ने युवक से की मारपीट, घायल भांडेर अस्पताल में भर्ती
Bhander, Datia | Nov 30, 2025 भांडेर थाना क्षेत्र के अकबरपुर मोहल्ले में जुएं के विबाद को लेकर एक युवक के साथ 02 लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट में युवक बुरी तरह घायल हो गयं घायल युवक को डायल 112 पुलिस के द्वारा रविवार शाम 05 बजे मेडीकल के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जानकारी देते हुए घायल युवक गनेशी साहू ने बताया कि सूरज ओर संजय अहिरवार अपने घर पर जुआ खिला रहा था।