धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं फर्जी बिक्री के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिले में गठित तहसील एवं जिला स्तरीय उड़नदस्ता दलों द्वारा नियमित निरीक्षण एवं जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उड़नदस्ता दल द्वारा धान उपार्जन केन्द्र सियारीनाला में अवैध रूप से बेचे जा रहे धान को जब्त किया है।