चकराता: अंतरराज्यीय गिरोह की खैर तस्करी का पर्दाफाश, वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर तिमली रेंज के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने शनिवार तड़के खैर की अवैध तस्करी का खुलासा करते हुए लगभग पांच कुंतल खैर प्रकाष्ठ से भरी एक सेंट्रो कार (UA 07 L 1824) और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 11 CF 9936) को बरामद किया। सूचना पर कुल्हाल अनुभाग की टीम ने कुंजाग्रांट के समीप रात करीब 2:45 बजे वाहनों को रोकने का प्रयास