मधेपुरा: पहली बार दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में खुशी की लहर, जोगबनी से दानापुर तक जाएगी
पूर्णिया में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान मधेपुरा सहित कोसी क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने पूर्णिया से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन अब जोगबनी से दौरम मधेपुरा होकर दानापुर तक चलेगी। शाम करीब सात बजे वंदे भारत ट्रेन दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची।