बहरोड़: बहरोड़ में एनएच-48 पर पेट्रोल पंप के पास गोदाम में भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल
Behror, Alwar | Sep 22, 2025 बहरोड़ नेशनल हाईवे 48 पर गांव दहमी के समीप सोमवार दोपहर 1 बजे एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम पेट्रोल पंप के पास होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि आसमान तक धुएं का गुबार फैल गया। सूचना मिलते ही बहरोड़ और नीमराणा से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।