राजनगर तहसील के ललपुर ग्राम पंचायत में गांव के बीच पुल पुलिया निर्माण न होने से लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है ललपुर गांव के बीच से निकली घिनौजी नदी में जल स्तर रहने के कारण 4 से 5 फीट पानी में डूब कर 1600 की आबादी को रोजाना इन ज्यादतियों से गुजरना पड़ता है ग्रामीणों ने आज 20 जनवरी को दोपहर 1 बजे जनपद मुख्यालय पर ज्ञापन दिया