बसंतपुर: एसएसबी नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने तस्करी की 144 लीटर शराब के साथ नाव जब्त की, तस्कर फरार
एसएसबी 45 वीं बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने बुधवार की अहले सुबह तस्करी के 144 लीटर शराब व एक नाव क़ो जब्त किया. हालांकि इस कार्रवाई में शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा कोसी नदी के पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 16.00 किमी के समीप नदी के रास्ते