लालगंज: पुलिस ने अदवा कॉलोनी के पास से मां दुर्गा की प्रतिमा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर मां दुर्गा की प्रतिमा पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में हलिया पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर अदवा कॉलोनी पुरानी टंकी के पास से गिरफ्तार कर बुधवार दोपहर बाद करीब 2:00बजे न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में हलिया के भटवारी गांव निवासी एक व्यक्ति ने हिंदू धार्मिक, आस्था भावनाओं को चोटिल करने के संबंध में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दिया था।