मंडला: मंडला में माहिष्मती नगरी नामदेव समाज ने संत शिरोमणि नामदेव जी की जयंती धूमधाम से मनाई, हुए कई कार्यक्रम
Mandla, Mandla | Nov 2, 2025 मंडला में माहिष्मती नगरी में नामदेव समाज के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ संत शिरोमणि नामदेव जी की रविवार को दोपहर 1:00 बजे धूमधाम के साथ जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके पश्चात नर्मदा को चुनरी अर्पित की गई एवं विधि विधान से संत शिरोमणि नामदेव जी की पूजन अर्चन की गई। पूजन अर्चन के पश्चात प्रसादी एवं भोग वितरित किया।