गोंडा: एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाली देहात में नवनिर्मित मीटिंग हॉल और पुनर्निर्मित किचन हॉल का किया उद्घाटन
Gonda, Gonda | Nov 4, 2025 एसपी विनीत जायसवाल और ASP पूर्वी मनोज रावत ने मंगलवार दोपहर 2 बजे कोतवाली देहात परिसर में बने नवनिर्मित मीटिंग हॉल और पुनर्निमित किचन हाल का उद्घाटन कियाहै, साफ सफाई और किचन हॉल की उपयोगिता पर बोल देते हुए कहा कि मीटिंग हाल किचन रुम बहुत जरूरी था,SP ने कोतवाली देहात के सभी उपनिरीक्षकों अपराध की समीक्षा कर SHO संजय सिंह को सख्त दिशा निर्देशित किया है।