मधुबन: कटघराशंकर में जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल, घोसी नव निर्माण मंच ने खर्च से लगाई
Madhuban, Mau | Oct 21, 2025 फतेपुर मंडाव की ग्राम पंचायत कटघराशंकर में घोसी नवनिर्माण मंच की एक सराहनीय पहल सामने आई है। संस्थापक बद्रीनाथ ने गांव की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने निजी खर्च से सार्वजनिक मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई हैं। इस पहल से ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। रात में आवागमन सुगम हो गया है। गांव के बुजुर्ग से लेकर नौजवान का कहना है कि स्ट्रीट।