दतिया नगर: 15 सितंबर को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगी
33/11 केव्ही पर मेंटेनेस कार्य किये जाने के कारण सुरक्षा कारणों से आज 15 सितम्बर 2025 को विभिन्न क्षेत्रों की विधुत सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों की विधुत सप्लाई बंद रहेगी उनमें 33 केव्ही सीतापुर फीडर, सीतापुर, बड़ौनकलां, बरगांय सबस्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केव्ही फीडर से संबंधित क्षेत्र,11 केव्ही बीकर फीडर शामिल है.