अटरू: अटरू के चरड़ाना में 22 अक्टूबर को 21 हजार दीपकों से होगी महाआरती
Atru, Baran | Oct 18, 2025 अटरू पंचायत समिति क्षेत्र की चरड़ाना ग्रामपंचायत मुख्यालय पर हनुमंत धाम रामतलाई पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष दीपों से साजसज्जा कर महाआरती की जाएगी वहीं चरड़ाना में भव्य आतिशबाजी की जाएगी। चरड़ाना ग्रामपंचायत सरपँच एवं सरपँच संघ के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण मुरारी दिलावर ने बताया कि 22 अक्टूबर को चरड़ाना में रामतलाई पर सांय 7 बजे से विशाल आयोजन होगा।