गंधवानी: निजी स्कूल में चोरी, ₹80 हजार और सॉफ्टवेयर डोंगल गायब, CCTV में कैद हुए 5 बदमाश, मामला दर्ज
गंधवानी में गुरुवार शुक्रवार की रात में अज्ञात आरोपियों द्वारा सेवन डे स्कूल का ताला तोडकर अंदर घुसकर स्कूल में ड्राँज में रखे नगदी 80,000 रुपये व रिशेप्सन कक्ष में स्कूल साफ्टवेयर स्वास्तिक प्रायवेट लिमिटेड डोगल नही थे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। थाना गंधवानी से शनिवार दोपहर 12 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।