हटा: देवरी फतेहपुर गांव में करंट लगने से किसान की मौत, शव सिविल अस्पताल हटा लाया गया
Hatta, Damoh | Oct 19, 2025 मडियादो थाना क्षेत्र के देवरी फतेहपुर गांव में करंट लगने से किसान की मौत हो गई,दरअसल 60 वर्षीय किसान जगन्नाथ चोकरया खेत में सिंचाई के लिए मोटर चलाते समय करंट की चपेट में आ गए घटना के बाद परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल हटा लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया..सूचना पर हटा जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल सहित जनप्रतिनिधि सिविल अस्पताल पहुंचे..