झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: भौरा: सौतेली पत्नी ने मृत पत्नी का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर नियोजन व पीएफ राशि हड़पने की कोशिश की
भौरा क्षेत्र की निवासी गीता हाड़ी ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि उसके पति स्व. सुजीत हाड़ी की मृत्यु 10 फ़रवरी 2016 को हुई थी। पति के पे‑स्लिप नंबर 01349463 और पीएफ नंबर C/26/02/2109 के आधार पर वह नियोजन तथा पीएफ की जमा राशि प्राप्त करने के लिए भौंरा स्थित बीसीसीएल ई‑जे एरिया कार्यालय गई थी।