धमतरी: धमतरी में गायों से भरी मेटाडोर वाहन को पकड़कर गौ रक्षकों ने किया जमकर हंगामा, तस्करी के आरोप लगाए
आज मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात गौ रक्षकों ने गायों से भरी एक मेटाडोर वाहन को अछोटा गांव में पकड़ा। गौ रक्षकों का आरोप है कि गायों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था। सूचना पर अर्जुनी थाना पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सभी गायों को वापस धमतरी के राष्ट्रीय गौशाला लाया गया।