बहराइच: नानपारा में प्रेमी से शादी के लिए पति को दिया तलाक, अब प्रेमी ने शादी से किया इनकार, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
कोतवाली नानपारा क्षेत्र में एक विवाहिता को प्रेम जाल में फंसा कर तलाक करवाने और इसके बाद शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने गुरुवार शाम को बताया की कि आरोपी द्वारा उसे प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी करने का वादा किया और उसके पति से तलाक करवाया। इसके बाद अब खुद शादी करने से इनकार कर दिया है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।