कोईलवर: कोईलवर के नए सिक्सलेन पुल के नीचे बालू लदी नाव पलटी, एक मजदूर अब तक लापता, एसडीआरएफ की तलाश जारी
कोईलवर सोन नदी गोरैया घाट के पास सिक्सलेन पुल के नीचे शनिवार को अवैध बालू खनन के दौरान एक नाव हादसे का शिकार हो गई। बालू से लदी नाव पुल के नीचे बैरियर से टकराकर पलट गई। नाव पर सवार करीब 16 मजदूर तैरकर सुरक्षित किनारे निकल गए, एक मजदूर अभी तक लापता है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे दिन रविवार को सुबह 10:30 तक कोई सुराग नहीं मिला है।