जिला कारागार कन्नौज से दो विचाराधीन बंदी 1. अंकित (उम्र 22 वर्ष) व 2. डंपी उर्फ शिवा ( उम्र 22)जिला कारागार कन्नौज से बिछाने वाली चादर को रस्सीनुमा बनाकर दीवार में लगे एंगल में फंसाकर दीवार फांदकर भाग गये थे।उपरोक्त अभियुक्तों पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा 25,000-25,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया।।