हटा-पन्ना मार्ग पर गैसाबाद में आज भारी बवाल हो गया। व्यारमा नदी के जर्जर पुल को प्रशासन द्वारा अचानक बंद किए जाने से भड़के ग्रामीणों ने बाजार बंद कर चक्काजाम कर दिया। 6 महीने से कछुआ चाल से चल रहे नए पुल के निर्माण ने लोगों का सब्र तोड़ दिया है। बिना सूचना पाबंदी से नाराज जनता अब सड़क पर है।