अल्बर्ट एक्का (जारी): पुलुंग गांव में शौर्य दिवस, गीता जयंती व गोविंद साय की पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर बैठक
जारी प्रखण्ड के पुलूंग गाँव में विश्व हिंदू परिषद, की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में गीता जयंती शौर्य दिवस एवं जारी प्रखण्ड के पुलूंग गाँव के गौ भक्त गौ रक्षक स्व० गोविन्द साय की पुण्यतिथि 24 दिसम्बर 2025 को मनाने का निर्णय लिया गया। गौ सेवक गौ भक्त गौ रक्षक गोविन्द साय 24 दिसम्बर 1988 को गौ रक्षा करते हुए बलिदान हो गए थे।