कासगंज: जिले के अलग-अलग स्थानों पर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल अपराध के प्रति किया गया जागरूक
जनपद कासगंज में मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा विभिन्न गांवों, कस्बों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट एक नया साइबर अपराध है, जिसमें ठग खुद को पुलिस या सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर फर्जी वारंट दिखाते हैं और पैसे की मांग करते हैं।