सीकर के खाटूश्यामजी में नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पालिका परिसर के सामने और गोल्डन वॉटर पार्क के पीछे लगभग 40 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया है। उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने पीला पंजा चलाकर कब्जे ध्वस्त किए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।