थानेसर: शाहबाद के शरीफगढ़ गांव में पारिवारिक विवाद में चले लाठी-डंडे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
शाहबाद के गांव शरीफगढ़ में पारिवारिक विवाद में जमकर लाठी डंडे और गंडासिया चली है। और इस मारपिटाई में कई लोग भी घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह सारी मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।SHO सुनील वत्स ने बताया कि गांव शरीफगढ़ में आपसी पारिवारिक विवाद में दो पक्षो में झगड़ा हो गया था।