मंदसौर: गांधीसागर पुलिस की कार्रवाई: गांव नावली में एक व्यक्ति से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त
गांव नावली से पुलिस ने एक व्यक्ति को दस लीटर अवैध कच्ची शराबजब्त की गांधीसागर पुलिस की कार्यवाही । गांधीसागर पुलिस ने न्यायालसिंह पिता चेनसिंह सिसोदिया से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करने की कार्यवाही की है।पुलिस ने 30 नवंबर को सुबह 11 बजे बताया कि गांधीसागर थाना अंतर्गत नावली से कच्ची शराब दस लिए जब्त की।