नगर के राजेंद्र चौहान के घर के पास पंकज शुक्ला कि गली में एक महिला के घर पर एक युवक ने कट्टे से फायरिंग कर दशहत फैलाई एवं गाली गलौच की महिला ने आरोपी की पहचान कर उसके विरुद्ध कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई है । पुलिस ने आरोपी कृष्णा सेन निवासी आनंद टाकीज के पास के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.