सिरदला: प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण पर फिर अटका पेच, BDO ने डीएम को भेजी रिपोर्ट—26 पेड़ों की कटाई के लिए NOC अनिवार्य
Sirdala, Nawada | Nov 24, 2025 प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सिरदला दीपेश कुमार ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन निर्माण से जुड़ी समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी नवादा को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा है। पत्र में बताया गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के निर्देश पर विभागीय अभियंताओं द्वारा स्थल की पुनः मापी की गई, जिसमें पूर्व प्रस्तावित 70×55 मीटर के बजाय मात्र 50×50 मीटर भूमि उपलब्ध पाई गई 6 pm