पंडरिया: सोढ़ा गांव में पत्नी के चरित्र पर पति का संदेह, सब्बल से हत्या करने के आरोप में पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सोढा में बुधवार की तड़के सुबह परसुराम गेन्ड्रे ने व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद एवं अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह के कारण, अपनी पत्नि अश्वनी बाई गेन्ड्रे (उम्र 45 वर्ष) को सब्बल से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। परिजन घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल कवर्धा उपचार हेतु लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोष