किशनगंज: डीएम की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित
किशनगंज समाहरणालय सभागार में सोमवार को 1 बजे DM की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में DM ने कार्यस्थल पर उत्तरदायित्व, समयबद्धता एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जनता को समय पर सेवाएं प्रदान करना प्रत्येक पदाधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।