बाड़ी: लोक अदालत में डिस्कॉम ने निपटाए 856 मामले, 1 करोड़ 51 लाख रुपये का वसूला राजस्व
Bari, Dholpur | Sep 14, 2025 बाड़ी में को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जयपुर विद्युत वितरण निगम को बड़ी सफलता मिली है। एडीजे सुनील कुमार गुप्ता और एसीजेएम डॉ सिद्धार्थ शंकर शर्मा की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से शुरू हुई लोक अदालत देर शाम तक चली। डिस्कॉम बाड़ी डिविजन के एक्सईएन गोविंद सिंह के अनुसार पिछले 15 दिनों से 11 टीमें कार्यरत थीं। इन टीमों ने डीसी, पीडीसी, वीसीआर और बकाया