देहरादून: कांवली रोड पर बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स जमींदोज, अवैध निर्माण पर गरजा MDDA का बुलडोजर
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने गुरुवार को कांवली रोड क्षेत्र में चल रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण को ध्वस्त कर साफ संदेश दिया है कि अब नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में राहत नहीं मिलेगी। प्राधिकरण ने यह कार्रवाई उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के कड़े निर्देशों के क्रम में संयुक्त सचिव गौरच चटवाल के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।