गौमत में नशे का इंजेक्शन ना देने के चलते दबंगों ने मेडिकल स्टोर संचालक की पीट कर हत्या कर दी। गीतम तोमर के अनुसार उनका भाई सचिन तोमर मेडिकल स्टोर चलता था। 10 जनवरी को उनके भाई मेडिकल स्टोर पर था तभी एक युवक आया और नशे का इंजेक्शन मांगने लगा। सचिन ने इंजेक्शन देने से इनकार किया तो उसने अपने अन्य साथी बुला लिए और लाठी डंडे से मारपीट की।