धरहरा: सड़क हादसे में घायल ठेला चालक की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-80 जाम
धरहरा प्रखंड अंतर्गत हेमजापुर थाना क्षेत्र के बड़ी लगमा गांव निवासी सुरेश साव के 45 वर्षीय पुत्र जवाहर साव की एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के विरोध में मंगलवार तड़के लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-80 (NH-80) को जाम कर दिया।