पूर्णिया पूर्व: पूर्णिया सांसद के करीबी का टिकट न मिलने पर फुट-फुटकर रोने का वीडियो हुआ वायरल
बिहार में टिकट को लेकर पार्टी और प्रत्याशियों के बीच उठापटक जारी है। टिकट पाने की चाहत में कैंडिडेट साम, दाम, दंड, भेद के हर पैंतरे अपना रहे हैं। टिकट को लेकर जारी खींचतान के बीच पूर्णिया की कसबा विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नजदीकी इरफान आलम का दर्द छलक पड़ा।