बीदासर: बीदासर पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजन गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
Bidasar, Churu | Sep 30, 2025 बीदासर। बीदासर पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजन गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम करीब सात बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीदासर सीआई मुकुट बिहारी ने बताया कि 17 सितंबर को बीदासर के दड़ीबा निवासी बीरमलता पत्नी बजरंग लाल यादव ने बंद मकान के ताले तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के गहने चुराने के आरोप का मामला दर्ज करवाया था।