निवाई: 6 अक्टूबर को जयपुर में अन्नदाता हूंकार रैली में निवाई क्षेत्र के 2 हजार किसान होंगे शामिल
Niwai, Tonk | Sep 16, 2025 6 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाली किसान रैली में निवाई उपखंड क्षेत्र के 2 हज़ार किसान होंगे शामिल।किसान महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर करीब 1बजे देते हुए बताया।किसान महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में टोंकके एक निजी मेरी गार्डन में निवाई क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया उसमें सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई