बालोद: रानीतराई में महिला कोतवार की हत्या के 24 घंटे बाद भी नहीं खुला राज, पुलिस ने बनाई तीन टीमें, जल्द पकड़ने का दावा
Balod, Balod | Oct 7, 2025 बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई रोड में बुजुर्ग महिला कोतवार देवबती महार (65 वर्ष) की हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारा पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जो लगातार जांच में जुटी हुई हैं।