उमरिया। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम जरहा में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ग्राम जरहा निवासी राजाराम कोल पिता गंगे राम कोल के साथ गांव के ही बब्लू कोल ने पीड़ित के खेत में गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर नौरोजाबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।