मारवाड़ जंक्शन: #jansamsaya मारवाड़ जंक्शन मुख्य बाजार जोधपुर रेलवे फाटक पर लग रहे जाम व्यापार मंडल नगर वासियों ने जताया आक्रोश
मारवाड़ जंक्शन मुख्य बाजार जोधपुर रेलवे फाटक पर यातायात सुरक्षा कर्मी नहीं होने और बड़े वाहनों के नगर में जबरन प्रवेश करने पर से रोजाना जाम के हालात बन रहे, स्थानीय पूर्व पार्षदो एवं व्यापारियों ने बड़े वाहनों को बाईपास होकर डाइवर्ट करने एवं यातायात कर्मी नियुक्त करने की मांग उठाई, यह समस्या बीते कई समय से बन रही और लोग जाम से परेशान हो रहे।