उन्नाव: दिल्ली हादसे के बाद उन्नाव के थाना गंगाघाट में CO सिटी ने चलाया अभियान, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग
Unnao, Unnao | Nov 11, 2025 दिल्ली हादसे के बाद उन्नाव पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है वही उन्नाव के थाना गंगा घाट क्षेत्र के अंतर्गत को सिटी दीपक यादव ने अभियान चलाया है,वहीं संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों को रोक कर चेकिंग की जा रही है जिसमें बैग आदि को खोलकर पुलिस द्वारा चेक किया जा रहा है।