झींकपानी: आदर्श एसपोर्टिंग क्लब खड़बांध में फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए पूर्व मंत्री बढ़कुंवर गागराई
कुमारडूंगी प्रखंड के आदर्श स्पोटिंग क्लब खड़बांध फुटबॉल प्रतियोगिता समापन मे बतौर मुख्य अथिति बड़कुंवर गागराई ने कहा की खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है इसमें भविष्य के अनेक अवसर है इस अवसर पर खेल के विजेता टीम को 50000/नगद, दूसरे स्थान को 30000/नगद तृतीय और चतुर्थ स्थान को 15-15000/नगद और ट्राफी दिए गए, कार्यक्रम मे रूप भेंगरा (मुखिया )कृष्णा पिंगुआ (मानकी सचिव )