हिसार: हिसार में पानी से भरे खेतों में फसल बुआई ठप, किसान सभा का धरना जारी, मुआवजे और फसल खरीद की मांग
Hisar, Hissar | Oct 28, 2025 हिसार में अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) की तहसील कमेटी ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। यह धरना खेतों में भरे पानी, खराब फसलों का मुआवजा न मिलने और अगली फसल की बुआई में आ रही दिक्कतों को लेकर दिया जा रहा है। किसान नेता अभय राम ने बताया कि अधिकारियों ने 15 दिन में बाढ़ प्रभावित गांवों और ढाणियों से पानी निकालने वादा किया था