कैराना: कांधला पुलिस ने दो घरों में चोरी की घटनाओं में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 133 चोरी के आभूषण बरामद
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खाकरोबान में गत 25 अक्टूबर और गांव खंद्रावली में छह नवंबर को चोरी की घटनाएं हुई थी। दोनों घटनाओं के संबंध में कांधला थाने पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके बाद पुलिस टीम घटनाओं के खुलासे के लिए प्रयास कर रही थी। इसी कड़ी में कासिम निवासी गांव खंद्रावली को गिरफ्तार किया गया है।