एत्मादपुर: बरहन तिराहे के समीप से बहला-फुसलाकर किशोरी को भगा ले जाने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Etmadpur, Agra | Jul 28, 2024 बरहन क्षेत्र के एक गांव से गति दिवस पहले बहला-फुसलाकर कर ले जाई गई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बरहन बताया कि थाना रजावली जिला फिरोजाबाद के गांव नगला सिकंदर निवासी आकाश बरहन थाना क्षेत्र के गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर कर ले गया था। पुलिस ने बरहन तिराहे से आरोपी के पास किशोरी को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा है।