नारायणपुर: जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण, राशि के दुरुपयोग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन आवासों की स्थिति का जायजा लेने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो ने आज ग्राम पंचायत करेलापाल और बिंजली का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण सुनिश्चित करने और राशि का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।